बीच बाजार में मची शराब कारोबारियों की लूट, चुपचाप देख रहे आबकारी विभाग के अधिकारी, सिर्फ कमीशन लेने तक सीमित, नहीं होती कोई कार्रवाई–
अगस्त्यमुनि: रुद्रप्रयाग जनपद में स्थापित सभी अंग्रेजी शराब की दुकानों में खुलेआम शराब की बोतलें ओवर रेट में बेची जा रही हैं, लेकिन अगस्त्यमुनि में स्थित शराब की दुकान ने हद ही कर दी है। ग्राहकों से पचास से लेकर सौ रुपये तक अतिरिक्त मांगे जा रहे हैं। दुकान में पूरी तरह से शराब कारोबारियों की मनमानी हावी है। लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर से लेकर अधिकारियों तक मोटा कमीशन पहुंच रहा है, जिस कारण वे आंखें मूंदकर सो रहे हैं। ऐसे में जनता की जेब पर बीच बाजार में डाका डाला जा रहा है।
अगस्त्यमुनि के विजयनगर में अंग्रेजी शराब की दुकान स्थित है। दुकान में मानक से अधिक रेट पर शराब की बिक्री की जा रही है। लोगों के विरोध जताने पर उल्टा उन्हें धमकाया जा रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि शराब की बोतलों पर खुलेआम ओवर रेटिंग चल रही है। इस पर कार्रवाई कभी नहीं होती है। जिला आबकारी विभाग की शराब कारोबारियों से मिलीभगत के चलते यह सब चल रहा है। शराब की खैफ रात के अंधेरे में गांवों तक भी पहुंचाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में भी शराब बेची जा रही है। जिला आबकारी विभाग के अधिकारी सिर्फ कमीशन लेने तक सीमित हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए शराब की दुकान पर कड़ी कार्रवाई करने और आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगातार दुकान की मॉनेटरिंग करने की मांग उठाई है।