शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, पॉलीटेक्निक कॉलेज गौचर में कई ट्रेड के शिक्षकों व अन्य स्टाफ की है भारी कमी–
गौचर: राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर में शिक्षकों और स्टाफ की भारी कमी से आक्रोशित संस्थान के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों नें संस्थान के सभी ट्रेडों में शिक्षकों की नियुक्ति न होनें पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।
पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं का कहना है कि कई वर्षों से संस्थान में आईटी, सिविल, फार्मेसी आदि ट्रेडों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। लेकिन विभाग और शासन स्तर से शिक्षकों और स्टाफ की नियुक्ति नहीं की जा रही है। जिससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है। छात्रों का कहना है कि संस्थान की ओर से शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने और स्टाफ की कमी को लेकर कई बार लिखा जा चुका है ।
लेकिन इसके विभागीय और शासन स्तर से अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिससे छात्र-छात्राएं आन लाइन और अन्य माध्यमों से अपनी पढ़ाई करनें को मजबूर हैं । छात्रों नें अपनी मांगों को लेकर डाटपुल से लेकर मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मांगों पर शीघ्र अमल न होनें पर व्यापक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है.