सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच एक वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर, चालक की दर्दनाक मौत–
गौरीकुंड/जोशीमठ: केदारनाथ क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने फिलहाल केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा रोक ली है। रविवार को सुबह से ही तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर ही तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेजा जाएगा। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच शटल वाहन के ऊपर से चट्टान से छिटका बोल्डर गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान जगमोहन सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह, निवासी रुद्रप्रयाग के रुप में की है। घटना की सूचना मिलने पर रुद्रप्रयाग से आपदा प्रबंधन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
रविवार को सुबह करीब साढे़ आठ बजे तक 5828 तीर्थयात्री केदारनाथ भेज दिए गए थे। लेकिन इसके बाद क्षेत्र में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से गदेरे उफान पर आ गए। पथरीला पैदल रास्ता भी रपटीला हो गया। जिससे तीर्थयात्रा को रोक लिया गया।
केदारनाथ के साथ ही बदरीनाथ के रास्ते भी रविवार को दोपहर तक भारी बारिश हुई, जिससे बदरीनाथ हाईवे पर खचड़ा नाला उफान पर आ गया। नाले के उफान पर आने से पुलिस की ओर से यात्रा वाहनों की आवाजाही यहां नवनिर्मित मोटर पुल से करवाई गई, जिससे तीर्थयात्रियों को जाम का सामना नहीं करना पड़ा। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा सुचारु है।