चमोली: नीती घाटी के गमशाली में आयोजित हुआ स्वास्थ्य ​शिविर–

by | Jun 25, 2023 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

नीती-माणा कल्याण समिति की ओर से आयोजित किया गया ​शिविर, 158 ग्रामीणों को मिला लाभ–
गोपेश्वर: नीती-माणा कल्याण समिति की ओर से गमशाली में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गमशाली, बांपा, नीती, फरकिया, सूकी, भलागांव, मलारी, जुवा और जुग्जू गांव के 158 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

उन्हें निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। डॉ. मान सिंह राणा, डॉ. यशोदा और डॉ. नवीन ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला ने कहा कि घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, ऐसे में यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

ग्रामीणों को घाटी में ही उपचार और दवाईयां मिलीं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष डॉ. उदय सिंह रावत, खुशहाल सिंह पाल, बचन सिंह रावत, सतेंद्र पाल, बचन सिंह रावत, सतेंद्र पाल, नरेंद्र राणा, शंकर रावत, उर्मिला, नरेंद्र राणा, ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!