सितेल रोड पर हुई वाहन दुर्घटना, पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायल चालक ने अस्पताल में दम तोड़ा–
चमोली: थाना नंदा नगर घाट द्वारा सूचना दी गई सीतेल रोड पर पार्किंग के पास एक वाहन रोड से नीचे गिरने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर वाहन संख्या यूके 04 सीए 1254 पीकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिरा था जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया जिसे सीएचसी घाट लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया