पुलिस टीम ने नदी के टापू में फंसे कुत्ते को सकुशल निकाला–

by | Jun 29, 2023 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

नदी के टापू में फंसा था पांच दिन से भूखा प्यासा कुत्ता, उफनती नदी में कूदा ये शख्स–

जोशीमठ: जोशीमठ कोतवाली में बृहस्पतिवार को प्रदीप पंवार नाम का व्य​क्ति पहुंचा। उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि 24 जून को जोशीमठ निवासी हिमांशु मेहरा की माता घास लेने खेतों में गई थी, साथ में उनका पालतू कुत्ता भी गया था,

लेकिन कुत्ता तब से घर नहीं लौटा। बुधवार शाम को कुत्ता मारवाड़ी पुल के नीचे अलकनंद नदी के बीचोंबीच टापू में फंसा दिखा। उन्होंने कुत्ते की जान बचाने की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह आठ बजे से पुलिस ने कुत्ते को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इन दिनों नदी के तेज बहाव के चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

कांस्टेबल अरुण गैरोला लाइफ जैकेट पहनकर नदी के बहाव में कूदकर टापू तक पहुंचा और कुत्ते को सकुशल अपने साथ नदी किनारे लाए। पिछले पांच दिनों से कुत्ता भूखा था। पुलिस टीम ने उसे पानी और बिस्किट खिलाया। बेजुबान की जान बचाने पर लोगों ने पुलिस टीम का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह नेगी, उपनिरीक्षक विनोद रावत, कांस्टेबल अरुण गैरोला, सतीश रावत आदि मौजूद रहे। कांस्टेबल अरुण गैरोला की चारों ओर तारीफ हो रही है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्रडोबाल को भी घटना से अवगत कराया जा चुका है। कांस्टेबल अरुण के साहस की पुलिस अधीक्षक ने सराहना की है।

error: Content is protected !!