चमोली: घर में घुसकर चोरी करने वाले को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार, किया चोरी का खुलासा–

by | Jul 1, 2023 | चमोली, चोरी | 0 comments

पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी ने किया खुलासा, गहने और नगदी भी की बरामद–

कर्णप्रयाग: घर में घुसकर चोरी करने वाले अ​भियुक्त को ढूंढकर कर्णप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 25 जून की है। गौचर की दिव्या कनवासी पत्नी प्रशान्त कनवासी ने कोतवाली कर्णप्रयाग में दी तहरीर में कहा कि 14 से 23 जून तक वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर थी इस दौरान उनके घर में अज्ञात चोरों ने उनके सोनें के आभूषण मंगल सूत्र, अंगूठी व नथ चोरी कर लिये हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख, पचास हजार रुपये है।

महिला की लि​खित ​शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का गंभीरता को देखते हुए कर्णप्रयाग कोतवाली पुलिस को शीघ्र टीम गठित कर अ​भियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अ​भियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दंबिश दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

जिस पर पुलिस ने शनिवार को आईटीबीपी गौचर के पास बने प्रतिक्षालय से सुमित खत्री पुत्र कुलदीप सिंह खत्री, निवासी ग्राम इशाला थाना व जिला-रुद्रप्रयाग हाल निवासी मोहिनी लॉज कर्णप्रयाग को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अ​भियुक्त से सोने के आभूषण मंगल सूत्र, अंगूठी व नथ बरामद की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र पंत, गौचर के चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, कांस्टेबल अशोक सिंह, कां. शोभन सिंह, कां. सुशील कुमार के साथ ही एसओजी के उपनिरीक्षक नवनीत सिंह भंडारी और कांस्टेबल राजेंद्र रावत मौजूद रहे।

error: Content is protected !!