समस्या: दूरस्थ क्षेत्र के इन विद्यालयों में ​शिक्षक नहीं, अ​भिभावक आंदोलन करने की दे रहे चेतावनी–

by | Jul 3, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही चौपट, सात शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई कर रहे 400 छात्र-छात्राएं–

गोपेश्वर: चमोली जनपद के सरकारी विद्यालयों में ​शिक्षकों की भारी कमी बनीं हुई है। ​स्थिति यह है कि नंदानगर विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन मात्र सात शिक्षकों के भरोसे है। एलटी और प्रवक्ता के पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में वर्तमान में एलटी के चार नियमित और एक अतिथि शिक्षक है। नए शिक्षा सत्र में एलटी अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और कला के शिक्षक का पद रिक्त हो गया है। जबकि प्रवक्ता में अंग्रेजी और भूगोल में अतिथि शिक्षक हैं लेकिन नागरिक शास्त्र, अर्थ शास्त्र और हिंदी में कोई शिक्षक कार्यरत नहीं है। विद्यालय में कई साल से प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त चल रहा है। जिससे शिक्षकों को ही प्रधानाचार्य का काम भी देखना पड़ता है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है। जिससे अभिभावकों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द रिक्त पदों पर तैनाती नहीं की गई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

ज्ञापन भेजने वालों में ग्राम प्रधान रामणी सूरज सिंह पंवार, प्रधान पडेर गांव पुष्पेंद्र सिंह, घूनी के प्रधान लखपत सिंह, पीटीए अध्यक्ष मकर सिंह, भवान सिंह, देवेंद्र सिंह, गोविंद सिंह आदि शामिल रहे। नंदानगर प्रधान संगठन की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा है कि विकासखंड के विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है। नए शिक्षा सत्र में हुए तबादलों से समस्या और भी विकराल हो गई है। राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट, राजकीय इंटर कॉलेज सितेल, राजकीय इंटर कॉलेज बूरा और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर में वर्तमान में एलटी और प्रवक्ता के 35 से अधिक पद रिक्त हैं। जिससे छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने रिक्त पदों पर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष लखपत सिंह, प्रधान सूरज सिंह सहित अन्य ग्राम प्रधान शामिल रहे।

error: Content is protected !!