शिक्षिका के सिर में लगी चोटें, बदरीनाथ हाईवे छिनका में हुआ बाधित, बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त–
चमोली: बदरीनाथ हाईवे बाजपुर में खतरनाक बना हुआ है। यहां चट्टान से पत्थर छिटक रहे हैं। बृहस्पतिवार को सुबह चट्टान से छिटका पत्थर एक कार के ऊपर जा गिरा, जिससे कार में सवार शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब सात बजे नंदप्रयाग की ओर जा रही एक कार के ऊपर चट्टान से छिकटा पत्थर गिरा, जिसमें सवार एक शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई है। शिक्षिका को अन्य लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शिक्षिका बिंदु परमार पत्नी सुदर्शन परमार, उम्र 60 वर्ष, निवासी मल्ला नैग्वाड़ कार से नंंदप्रयाग के मासौं गांव जा रहीं थी। वे मासौं प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। चमोली कोतवाली के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि बाजपुर में हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा अभी भी बदहाल है। यहां चट्टानी भाग होने के कारण पत्थरों के गिरने का भय है।
यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यहां जवान की तैनाती की गई है। चमोली में देर रात से ही बारिश हो रही है। अभी भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। छिनका में भी हाईवे पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह सात बजे फिर बंद हो गया है, जिससे हाईवे के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई है। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। जनपद में 16 ग्रामीण सड़कें भी अवरुद्ध पड़ी हैं।