चमोली। नगर में स्थित रोहन मोटर्स लिमिटेड में मंगलवार को नयी कार Maruti SPresso Xtra की लांचिंग हो गई है। कार का लुक नई पीढ़ी की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। नगर के मंडल हाईवे पर स्थित रोहन मोटर्स में मंगलवार को कार की लॉचिंग के दौरान जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। रोहन मोटर्स के सुधीर पंवार ने बताया कि नई कार की लॉचिंग के बाद लोगों में कार की खरीदारी के लिए उत्साह बना हुआ है। कार की बुकिंग के लिए फोन नंबर 8449632163 और 01372_251551 पर संपर्क किया जा सकता है।