70 फीट लंबी दीवार हुई क्षतिग्रस्त, कर्मचारियों ने तीन मोटर लगाकर की पानी की निकासी–
रामपुर: गर्मी में सुकून देने के लिए बृहस्पतिवार को हुई झमाझम बारिश से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं केंद्रीय भंडारण निगम के लिए बारिश आफत बनकर बरसी। भारी बारिश से केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) परिसर जलमग्न हो गया। चारों ओर पानी भरने से कर्मचारी दिनभर आफत में रहे। बारिश से निगम की करीब 70 फीट लंबी चारदीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थिति यह रही कि कर्मचारियों ने तीन मोटर लगाकर पानी की निकासी की। इस केंद्रीय भंडारण निगम में भारतीय खाद्य निगम के गेहूं और चावल का भंडारण होता है। यहां पांच गोदामों में 27 हजार मैट्रिक टन गेहूं और चावल के भंडारण की क्षमता है। बृहस्पतिवार को हुई बारिश से भंडारण निगम के परिसर में पानी भर गया। निगम के अधिकारी और कर्मचारियों ने मोटर लगाकर पानी का रिसाव किया।
केंद्रीय भंडारण निगम के प्रबंधक नितीन शर्मा ने बताया कि बारिश में परिसर की 60 से 70 फीट लंबी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। परिसर के पानी की निकासी के लिए तीन मोटर लगाई गई। उन्होंने बताया कि बारिश से गेहूं और चावल की बोरियां सुरक्षित हैं। खाद्यान्न को कोई नुकसान नहीं हुआ है।