छात्रों को यातायात नियमों के साथ ही विभिन्न एक्ट की दी गई जानकारी, पौधरोपण कार्यक्रम भी हुआ आयोजित–
चमोली: चमोली पुलिस एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सयुंक्त टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के क्रम में सोमवार को यातायात पुलिस चमोली व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की संयुक्त टीम द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज ग्वाड देवलधार में यातायात नियमों संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसमें यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं एवं कालेज स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने तथा बच्चों को बालिग होने तक वाहन न चलाने हेतु उचित हिदायत दी गयी। सभी को गुड समैरिटन स्कीम के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। सचिव जिला सेवा प्राधिकरण चमोली सिमरनजीत कौर द्वारा छात्र-छात्राओं को जे.जे. एक्ट, पोक्सो एक्ट, एन.डी.पी.एस. एक्ट, एम.वी.एक्ट एवं प्लास्टिक उन्मूलन के संबंध में अवगत कराया गया। तदोपरांत पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया।
इससे पूर्व में भी पुलिस और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विभिन्न विद्यालयों में जागरुकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का आमजनमानस के साथ ही छात्र-छात्राओं पर असर देखने को मिल रहा है।