अचानक तबियत खराब होने से जवान को आर्मी अस्पताल में कर दिया गया था भर्ती, बदरीनाथ हाईवे रहा बंद तो हेली से भेजा–
चमोली: बदरीनाथ हाईवे के जगह-जगह बाधित होने से मंगलवार को जोशीमठ में आईटीबीपी कैंप में जवान की अचानक तबियत बिगड़ने पर प्रशासन ने उसे हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। अब जवान की तबियत सामान्य बताई जा रही है।
मंगलवार को सुबह आईटीबीपी सुनील में तैनात कांस्टेबल संथानवेल (27) की अचानक तबियत खराब हो गई थी, उसे आईटीबीपी के जवानों ने समीप ही आर्मी अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर मलबा और भूस्खलन होने से बंद था। सिरोहबगड़ में भी हाईवे बंद रहा। जिससे आईटीबीपी अपने जवान को हायर सेंटर नहीं ले जा पा रही थी। आईटीबीपी के अधिकारियों ने तत्काल चमोली जिला प्रशासन से मदद मांगी।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन से हेली एंबुलेंस उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिस पर देर शाम जोशीमठ पहुंचे हेलीकॉप्टर से बीमार जवान को हेली रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। चमोली जनपद में मंगलवार को दिनभर मौसम खराब रहा, लेकिन शाम को कुछ देर के लिए मौसम खुला। जिससे देहरादून से हेलीकॉप्टर जोशीमठ समय पर पहुंच गया और बीमार जवान को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंच गया।