राहत: ऊर्जा निगमों के उपनलकर्मियों को मिलेगा महंगाई भत्ता–

by | Jul 13, 2023 | देहरादून, राजकाज | 0 comments


3500 कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, बोर्ड ने लिया फैसला, सरकार के फैसले का रहेगा इंतजार–

देहरादून: प्रदेश में यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल ने उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मियों को वीडीए (परिवर्तनीय महंगाई भत्ता) देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में आवश्यक पत्र शासन को भेज दिया गया है। यदि शासन की मंजूरी मिली तो करीब 3500 कार्मिकों को इस भत्ते का लाभ मिलेगा।

यूपीसीएल ने अपनी 99वीं, यूजेवीएनएल ने 103वीं और पिटकुल ने 76वीं बोर्ड बैठक में वीडीए संबंधी फैसला लेने के बाद ये पत्र भेजे थे, दो साल से यह मामला लंबित था। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तीनों निगमों के बोर्ड के फैसलों के आधार पर सरकार ने महंगाई भत्ता अनुमन्य कर दिया गया है। चूंकि वेतन, भत्तों की जिम्मेदारी निगम अपने स्तर से वहन करते रहे हैं इसलिए महंगाई भत्ते का खर्च भी उन्हें अपने स्तर से ही वहन करना है। सरकार इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं देगी।

इससे पहले ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों को रात्रि पाली भत्ता, विशेष भत्ता भी मिल चुका है। लेकिन पहली बार महंगाई भत्ता मिलने पर कर्मचारियों में खुशी की लहर है। उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने इसके लिए मंत्री गणेश जोशी, तीनों निगमों के प्रबंधन के साथ ही राज्य सरकार, सचिव ऊर्जा का विशेष आभार व्यक्त किया है। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद ने इसके लिए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी का आभार जताया है।

error: Content is protected !!