आपदा: विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 जुलाई तक अवकाश रहेगा–

by | Jul 13, 2023 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

आपदा को देखते हुए लिया जिला मजिस्ट्रेट ने निर्णय, अब हरेला पर्व के बाद ही खुलेंगे विद्यालय–

गोपेश्वर। आपदा के दृ​ष्टिगत सरकार ने राज्यभर के विद्यालयों में 14 और 15 जुलाई को भी अवकाश घो​षित कर दिया है। राज्य में लगातार अतिवृ​ष्टि के कारण वि​भिन्न प्रकार की आपदाओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

17 जुलाई को हरेला पर्व का अवकाश है। जिससे मंगलवार को ही विद्यालय खुलेंगे। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्रा​धिकरण चमोली हिमांशु खुराना ने आदेश जारी कर कहा कि सरकार और गैर सरकारी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्ष​णिक एवं गैर शैक्ष​णिक अध्यापकों, कर्मचारियों सहित अवकाश घो​षित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

error: Content is protected !!