डुंगरी सिविल में जुटे वन अधिकारी और जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ने गीतों के माध्यम से लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प–
गोपेश्वर: केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने रविवार को डुंगरी सिविल में हरेला उत्सव मनाया गया। हरेला उत्सव में प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन प्रभाग डीएस नेगी, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग सर्वेश कुमार दुबे, वनक्षेत्रधिकारी जुगल किशोर चौहान, व गोपेश्वर रेंज का पूरा स्टाफ, डीएलएम चमोली, नगरपालिका अध्यक्ष गोपेश्वर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनीलनाथन बिष्ट, पूर्वप्रधान बिजरकोट, सरपंच डुंगरी,
महिला मंगल दल अध्यक्ष छिनका, महिला मंगल दल अध्यक्ष डुंगरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष बिजरकोट, सरपंच बिजरकोट, पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया, शिक्षिका रेखा के अलावा राजस्व निरीक्षक छिनका, राजकीय इंटर काॅलेज कुंजो मैकॉट के बच्चे व डुंगरी, बिजरकोट, छिनका के ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बच्चों और महिलाओ ने गीतों के माध्यम से वनों के संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया गया।