लोकपर्व: केदारनाथ वन प्रभाग ने देवर खडोरा में मनाया हरेला का उत्सव–

by | Jul 17, 2023 | चमोली, जागरुकता, पर्यावरण | 0 comments

प्रभाग के गोपेश्वर रेंज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों से लेकर जनप्रतिनि​धियों ने किया प्रतिभाग–

चमोली:हरेला पर्व पर सोमवार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर रेंज की ओर से देवर-खडोरा वन पंचायत में हरेला उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बढ़ी संख्या में ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक आईएफएस निशांत वर्मा, वि​शिष्टअति​थिप्रभागीयवना​धिकारी केदारनाथ वन प्रभाग आईएफएस डीएस नेगी और वन क्षेत्रा​धिकारी जुगल किशोर चौहान की गरिमामयउप​स्थिति में हरेला पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम में वन विभाग के समस्त स्टाफ, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल नैल, कुड़ाव, स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, ​शिक्षकगण व स्थानीय जनप्रतिनि​धियों ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान वि​भिन्न प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया गया। साथ ही रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक आईएफएस निशांत वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि संदेश दिया कि वनों को बचाने में जन सहभागिता बहुत जरूरी है। इसके अलावा उनके द्वारा यह भी संदेश जारी किया गया कि इस वर्ष हरेला महोत्सव 15 अगस्त तक मनाया जायेगा।

error: Content is protected !!