गोथल सेवा समिति की ओर से किया गया पौधरोपण, शिव भक्तों ने बढ़चढ़ कर किया प्रतिभाग, मंदिर में दिनभर जुटे रहे भक्तगण–
गोपेश्वर: प्राचीन गणजेश्वर मंदिर परिसर में रविवार को शिवभक्तों की ओर से धार्मिक लिहाज से महत्वपूर्ण बेलपत्री का पौधा रोपित किया गया। यहां पूर्व में पीपल, बरगद के पौधे भी लगाए गए हैं। रविवार को मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन शुरू हुआ है।
इसी दौरान चरण पादुका गोथल समिति के डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के तहत मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया। पौधे के संरक्षण के लिए इसके बाहर से ट्री गार्ड भी स्थापित किया गया है। अभियान के अध्यक्ष सुधीर तिवारी ने कहा कि धरती को हराभरा रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। धार्मिक पौधों के रोपण से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस मौके पर बेलपत्री के पौधे की पूजा-अर्चना भी की गई। शिवभक्तों ने पौधे के संरक्षण का संकल्प लिया।