तीन दिनों तक बंद रहेंगे यहां स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश–
पौड़ी: गुलदार के विद्यालय परिसर के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देने पर शिक्षा विभाग ने जिला मुख्याल के समीप के ढांढरी गांव, पट्टी नांदल्स्यूं के स्कूली छात्र-छात्राओं की तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। यहां विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 जुलाई तक अवकाश रहेगा।
बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढांढरी के विद्यालय परिसर में बच्चे जब कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तब परिसर में गुलदार घूम रहा था। बच्चों ने खिड़की से गुलदार को परिसर में घूमते हुए देखा। इसकी सूचना विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना शिक्षा अधिकारियों को दी। गुलदार के आ धमकने से बच्चों के मन में भी डर बैठ गया। शिक्षकों में भी डर का माहौल है। पहले ही दिन दोपहरी में गुलदार को विद्यालय परिसर में घूमते देखा गया था।
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने ग्राम पंचायत ढांढरी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 26 से 28 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है।