चमोली: मुख्य विकास अ​धिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र की पहल, चमोली के युवा बनेंगे हेयर ड्रेसर–

by | Jul 27, 2023 | चमोली, रचनात्मक, स्वरोजगार | 0 comments

राज्य में पहला जनपद बना चमोली, स्थानीय युवा हेयर ड्रेसिंग से करेंगे स्वरोजगार–

गोपेश्वर: चमोली जनपद के युवाओं को हेयर ड्रेसिंग में करियर बनाने के लिए 13 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. ललित नारायण मिश्र की पहल पर यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है।

बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हेयर ड्रेसिंग एक कला है। यह प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रशिक्षण है, जिसमें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। युवा कम संसाधनों में अच्छा स्वरोजगार अपना सकते हैं। इच्छुक युवाओं को सब्सिडी पर बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

आरसेटी के निदेशक मनोहर सिंह बसवाल ने बताया कि नौ विकासखंडों के 24 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे। जिले में 100 युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। इस दौरान परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, लीड बैंक अधिकारी जीएस राणा, चंचल सिंह बोहरा, प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुरजीत लाल, सुरेंद्र लाल, दीपक कुमार, मदन लाल, गोपाल राम, दरमान लाल, कुलदीप लाल, आशीष खनेड़ा, मोहन लाल, मुरारी लाल, धीरेंद्र सिंह, दर्शन राम, अमित कुमार, सौरभ, आशीष, प्रियांशु, दीपक, गोविंद सिंह, नरीराम, नरेंद्र लाल, भूपेंद्र आर्य, गजेंद्र लाल, रमेश लाल और मुकेश चंद्र हेयर ड्रेसिंग का प्र​शिक्षण ले रहे हैं।

error: Content is protected !!