चमोली: गाय चराने गया युवक खाई में गिरा, ग्रामीणों ने कंधे पर 15 किलोमीटर लाने के बाद घायल को पहुंचाया अस्पताल–

by | Jul 28, 2023 | आपदा, चमोली, दुर्घटना | 0 comments

जंगल में अन्य युवाओं ने घायल को गांव तक पहुंचाया, सड़क निर्माण में देरी पर परेशानी झेल रहे ग्रामीण–

गोपेश्वर: चमोली जनपद के दूरस्थ ईराणी गांव का एक युवक पांव फिसलने से खाई में जा गिरा। ग्रामीणों ने 15 किलोमीटर तक कुर्सी पर डंडी के सहारे घायल को सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी ने बताया कि अब युवक की तबियत ठीक है।

ईराणी गांव के लिए पिछले दस सालों से सड़क निर्माणाधीन है। लेकिन पीएमजीएसवाई के अ​धिकारियों के लापरवाह रवैये से सड़क पर पुल निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को सड़क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

शुक्रवार को सुबह करीब ग्यारह बजे ईराणी गांव के उदय सिंह का 21 वर्षीय बेटा किकेंद्र सिंह गाय चराने जंगल में गया था। अचानक पांव फिसलने के कारण किकेंद्र गिर गया, उसके पांव में गंभीर चोटें आई हैं। गाय चराने जंगल में गए अन्य युवकों ने किकेंद्र के चिल्लाने की आवाज सुनीं।

वे वहां पहुंचे तो किकेंद्र गिरा पड़ा था। उसे उठाकर गांव में लाया गया। गांव में ही प्राथमिक उपचार के बाद उसे कुर्सी पर लकड़ियां बांधकर ग्रामीण कंधे पर करीब 15 किलोमीटर तक सड़क पर लाए। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी ने बताया कि वीर गंगा पर लकड़ी का पुल भी क्षतिग्रस्त पड़ा है। साथ ही भेल्ताला गदेरा भी उफान पर आया है। ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह किए बिना घायल को सड़क तक पहुंचाया। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!