संडे मार्केट में सुबह से ही लगी रही खरीदारों की भीड़, ब्लॉक परिसर में संडे मार्केट फिर हुआ शुरू–
जोशीमठ: स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने को लेकर जोशीमठ में संडे मार्केट फिर शुरू हो गया है। जिसमें स्थानीय काश्तकार अपनी सब्जी सहित अन्य उत्पाद लेकर पहुंचे। संडे मार्केट में टमाटर 120 रुपये किलो बिके। जोशीमठ ब्लॉक परिसर में संडे मार्केट का रविवार को उद्घाटन मेरग गांव की बैशाखी देवी ने किया।
संडे मार्केट में लोगों ने खूब खरीददारी की। जिसमें टमाटर, बींस, शिमला मिर्च, गोभी, आलू, जूस, अचार, ऊनी उत्पाद आदि शामिल थे। खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने बताया कि आपदा के चलते संडे मार्केट का संचालन बंद हो गया था। अब फिर से इसे शुरू कर दिया गया है। संडे मार्केट में टमाटर खास आकर्षक का केंद्र बना रहा। यहां टमाटर 120 रुपये किलो तक बिका। यहां पर काश्तकार शुद्ध जैविक और ताजे उत्पाद लेकर पहुंच रहे हैं।