बंड क्षेत्र के सल्ला, रैतोली कम्यार गांव में भी भव्य रुप से आयोजित हुए कार्यक्रम, वीर सैनिकों को किया गया याद–
गोपेश्वर: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निजमूला घाटी के गाड़ी, निजमूला मानुरा तथा दशोली विकास खंड के सल्ल, रैतोली व कम्यार गांव में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्राम पंचायतों में स्मारक पटि्टका स्थापित की गई। लासी गांव के अमृत सरोवर विनायकसैण में झंडारोहण के साथ अमृत वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व सैनिकों को ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी ने शॉट भेंटकर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजयलक्ष्मी देवी, सरपंच तारेंद्र सिंह गड़िया, रघुवीर सिंह, मुर्खल्या सिंह, भरत सिंह, दलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, आनन्द सिंह, करण सिंह, भूपाल सिह, हरेद्र सिंह, भीम सिंह, प्रदीप, रविंद्र, अशोक, कमला देवी, शकुंतला देवी,
जमुना देवी, प्यूली देवी, कौशल्या देवी, ममता देवी, हेमंती देवी सहित बड़ी संख्या में महिला व युवक मंगलदल के महिला व युवा मौजूद रहे। वहीं, पीपलकोटी बंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सल्ला, रैतोली कम्यार में वीर शहीदों की पुण्य स्मृति मे महिला मंगल दल व युवक मंगल दल, ग्राम प्रधान व बुजुर्ग, वन पंचायत संरपंच प्रदीप नेगी ने सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।