पीजी कॉलेज गोपेश्वर के भागीरथी छात्रावास के इर्द-गिर्द हो रहा भूस्खलन, छात्रावास को कराया खाली–
गोपेश्वर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर का भागीरथी छात्रावास भू धंसाव से खतरे की जद में आ गया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से अहतियातन छात्रावास को खाली करवा दिया गया है। वहां रहने वाले सभी छात्रों को कॉमर्स की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया है।
पीजी कॉलेज गोपेश्वर में भागीरथी छात्रावास में 16 अगस्त की रात को भू धंसाव हो गया। जिससे भवन का आंगन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। उसके आगे का पुस्ता नीचे बैठ गया है। जिसके चलते यहां पर रहने वाले 34 छात्रों को कॉमर्स के भवन के एक हॉल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके आगे बिजली का पोल भी खतरे की जद में आ गया है।
इधर, गोपेश्वर में ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषनगर के ठीक पीछे पीजी कॉलेज का छात्रावास है। इसके पुस्ते का मलबा प्राथमिक विद्यालय के पीछे आया हुआ है। जबकि विद्यालय के आगे हाल ही में बड़ा पुस्ता टूट गया। यहां पर प्राथमिक विद्यालय के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी है।
विद्यालय को दोनों तरफ से खतरा बना हुआ है। पीछे से पुस्ता थोड़ा और नीचे धंसा तो प्राथमिक विद्यालय के भवन को खतरा हो जाएगा। साथ ही आगे से टूटा पुस्ता यदि और टूटता है तो भी विद्यालय भवन खतरे की जद में आ सकता है। हालांकि विद्यालय के आगे टूटे पुस्ते को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।