गडोरा-ल्वांह-दिगोली सड़क बंद होने से गांवों में फंसे 60 से अधिक वाहन, बेरोजगारी की मार झेल रहे वाहन चालक
पीपलकोटी: चमोली जनपद में भारी बारिश से अभी भी 23 सड़कें अवरुद्ध पड़ी हैं। ग्रामीण मुश्किलों में आना-जाना कर रहे हैं। सड़कें बंद होने से लोगों के वाहन जगह-जगह फंस गए हैं। जिससे कई युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।
जुलाई माह में अत्यधिक बारिश होने से अभी तक भी कई गांवों में जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कें अवरुद्ध होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं को सड़क तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लंगसी-गुलाबकोटी, सैंजी लग्गा कुजौं मैकोट, गडोरा-अमरपुर-कम्यार, ल्वां-दिगोली, मायापुर-श्रीकोट, डुंगरी-बिजराकोट, नंदप्रयाग-घाट- सुतोल-कनोल, थराली-देवाल-मुदोली-वाण, डुंगरी-तरगांव, पोखरी-हरिशंकर, हापला-गुड़म, नैनीसैंण-किमोली-लक्ष्मीनारायण मंदिर, गडोरा-चांतुला-किरुली के साथ ही 23 महत्वपूर्ण सड़कें अवरुद्ध पड़ी हैं। इन सड़कों पर भारी मात्रा में भूस्खलन होने से कई जगहों पर सड़क ध्वस्त पड़ी है।
पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल ने कहा कि गडोरा- ल्वां-दिगोली सड़क अवरुद्ध होने से ग्रामीणों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ल्वां-दिगोली-श्रीकोट सड़क का निर्माण मायापुर तक किया जाए। जिससे गांवों में फंसे वाहनों को निकाला जा सके।