बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग श्रीनगर के समीप चमधार में सुचारु हो गया है। दोपहर में करीब सवा एक बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। राजमार्ग खुलने के बाद सड़क के दोनों ओर से सुबह से खड़े वाहन भी चलने शुरू हो गए हैं। यहां फिलहाल चट्टान से पत्थरों का छिटकना बंद है। देर रात से हो रही बारिश के कारण सुबह पांच बजे यहां हाईवे बाधित हो गया था। बार-बार यहां चट्टान से पत्थर और मलबा सड़क पर आ रहा है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल यहां हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया गया है।