नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए नशा कारोबारियों पर नकेल कस रही चमोली पुलिस–
नंदानगर: जनपद चमोली की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा जनपद की कमान संभालते ही नशा उन्मूलन अपनी मुख्य प्राथमिकता बताई गयी थी, नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिये सभी क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्ष व एसओजी को आवश्यक दिशानिर्देश देकर एक्टिव कर दिया गया था।
इसी क्रम में 19 सितंबर को थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त करण सिंह, निवासी ग्राम पगना, थाना नन्दानगर, जिला चमोली उम्र 45 वर्ष को 62 पव्वे मैकडाउल, 20 पव्वे सौलमेट तथा 11 बोतल सोलमेट मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना नन्दानगर में मुकदमा अपराध संख्या 14/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कॉस्टेबल सतपाल सिंह, कांस्टेबल नरेश सिंह आदि मौजूद रहे।