हादसा: चमोली में बज्रपात होने से देवर और भाभी बुरी तरह झुलसे, दम तोड़ा–

by | Sep 30, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

घर के नजदीक हुआ बज्रपात, गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा–

नंदानगर: नंदानगर विकास खंड से करीब 13 किलोमीटर दूर सरपाणी गांव में शुक्रवार को रात करीब साढ़े नौ बजे बज्रपात की चपेट में आने से अलग-अलग कमरों में सो रहे देवर और भाभी ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण दोनों को झुलसी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लाए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घो​षित कर दिया। थाना पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण नंदानगर थाना पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरपाणी गांव की हेमा देवी पत्नी नरेश लाल, उम्र 35 वर्ष और जयप्रकाश पुत्र दीवानी लाल, उम्र 31 वर्ष अपने-अपने कमरे में थे। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक बज्रपात होने से दोनों बुरी तरह से झुलस गए, ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!