महाविद्यालय की कई मांगें उठाई, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन तो एनएसयूआई ने फूंका पुतला–
गोपेश्वर। पीजी कॉलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर कॉलेज गेट पर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति का पुतला फूंका।
मंगलवार को एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज गेट पर विवि के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का पुतला फूंका। छात्रों ने प्राचार्य का घेराव करने के बाद महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी। उनका कहना है कि विवि की ओर से परीक्षा देने के बावजूद छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया है। परीक्षा परिणाम देर से घोषित होने से छात्र-छात्राओं को अगली कक्षाओं में समय पर प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। आधे-अधूरे परीक्षाफल से छात्र-छात्राएं परेशान हैं।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, महासचिव नितिन नेगी, अनंत पाल, किशन सिंह, नितिन नेगी, सुधांशू, डाॅली पंवार, स्वेता, दीक्षा, मानसी, कल्पना, सोनी, प्रतिक्षा आदि मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भी परीक्षा परिणाम में त्रुटियों सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है। जिसमें जिला संयोजक अजय भंडारी, नगर मंत्री प्रतीक भट्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पवनेश रावत, मयंक, आयुष, नेहा, रोहित, दीपक, धीरज के साथ ही कई छात्र-छात्राएं शामिल रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।