हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो पुलिस जवानों समेत तीन मरे–

by | Oct 6, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

टेंपो ट्रेवलर्स और बाइक की हुई जोरदार टक्कर, मौके पर ही तीनों की हुई दर्दनाक मौत, चमोली में शोक की लहर–

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास एक बाइक और टेपों ट्रेवलर्स की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो पुलिस जवानों समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव टेंपो के टायरों के इधर उधर क्षत विक्षत हालत में पड़े थे।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सुबह करीब ग्यारह बजे बिरही पुलिस चेक पोस्ट के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली से आ रहे टेंपो ट्रैवलर्स यात्री तथा बिरही की ओर से आ रही बाइक जिसे दीपक चला रहा था आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये। जिसमें बाइक में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

मौके पर पुलिस बल द्वारा शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवावा गया आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतकों में कांस्टेबल सचिन कुमार पुलिस लाइन गोपेश्वर, ग्राम- सतपुली, पौड़ी गढ़वाल, कांस्टेबल जयवीर पुलिस लाइन गोपेश्वर, ग्राम रडुवा चांदनीखाल, पोखरी, चमोली और दीपक पुत्र शिवनाथ निवासी पुराना बाजार चमोली उम्र लगभग 30 वर्ष सवार थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

error: Content is protected !!