​चमोली: गंगोलगांव में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर, कई ग्रामीणों ने कराई स्वास्थ्य की जांच–

by | Oct 8, 2023 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

अरिहंत अस्पताल चमोली ग्लोबल मीडास फाउंडेशन और मिनर्वा ग्रुप ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर–

गोपेश्वर: अरिहंत अस्पताल चमोली ग्लोबल मीड़ास फाउंडेशन एवं मिनर्वा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा रविवार को नगर पालिका क्षेत्र गंगोलगांव में निशुल्क स्वास्थ्य ​शिविर का आयोजन किया गया। अरिहंत अस्पताल के ​चिकित्सकीय टीम सामान्य रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डीरोग विशेषज्ञ, पेट, लीवर रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक द्वारा सुगर ब्लड प्रेशर की निशुल्क जाँच की गई। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई का वितरण भी किया गया।

इस शिविर के दवाइयों में मरीज़ों को पर्चे पर पंद्रह फीसदी की छूट दी गई और जांचों पर भी 25 प्रतिशत की छूट दी गई। शिविर में सभी मरीज़ों की दवाइयाँ एवं जांचों की रिपोर्ट्स उनके घर तक पंहुचाई जाएंगी, शिविर में ग्रामवाशियों द्वारा निशुल्क शिविर का लाभ प्राप्त किया। इस मौके पर नगर पालिका की सभासद प्रियंका बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता रमन राणा, अस्पताल प्रबंधक इंद्रवीर राणा के साथ ही समस्त ग्रामवासियों द्वारा ​शिविर में आई चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!