बदरीनाथ पुलिस ने सुबह से शाम तक अलकनंदा के दोनों किनारे चलाया खोजबीन अभियान, लेकिन नहीं मिली कामयाबी–
बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम के समीप स्थित ब्रह्मकपाल तीर्थ में अपने पितरों के तर्पण के लिए गया एक तीर्थयात्री नहाते वक्त नदी में ढूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बदरीनाथ पुलिस ने सुबह से लेकर शाम तक तीर्थयात्री की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे के लगभग बदरीनाथ धाम के ब्रह्मकपाल में महाराष्ट्र के श्रद्धालु तर्पण देने पहुंचे थे।
इसी दौरान अलकनंदा नदी के घाट पर नहाने गए 62 साल के दिलीप चतुर्भुज राघनी, निवासी विहाइंड विश्वास स्टेट दलाल चाल, वार्ड नंबर तीन, बुल्ढाना, महाराष्ट्र नदी में डूब गए। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने नदी किनारे तीर्थयात्री की काफी ढूंढखोज की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को भी तीर्थयात्री की तलाश की जाएगी,