दुखद: धू-धूकर जली दुकान, लाखों का सामान हुआ स्वाह, मची रही अफरा-तफरी–

by | Oct 25, 2023 | आगजनी, रूद्रप्रयाग | 0 comments

दीपावली त्योहार को देखते हुए दुकानदार विजय कुमार ने भरा था लाखों का सामान, पर एक भी नहीं बचा–

अगस्त्यमुनि: बसुकेदार तहसील के बीरों देवल गांव के पतगनी तोक में मंगलवार रात को एक दुकान में अचानक आग भड़क गई। दुकान में रखी लाखों की सामग्री भी पल भर में स्वाह हो गई। गांव के पतगनी तोक में ग्रामीण विजय कुमार पुत्र मासंतु लाल की परचून की दुकान है। रात को करीब साढ़े आठ बजे दुकान के भीतर से आग की लपटें और धुंआ उठता दिखाई दिया। 

इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरकश को​शिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीण इसके सामने भी नहीं जा पा रहे थे। ग्रामीण विजेंद्र कुमार ने दुकान में आग लगने की सूचना बसुकेदार में पुलिस चौकी को दी।

 लेकिन पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग से सामान स्वाह हो गया था। इस घटना से दुकानदार विजय कुमार का परिवार बुरी तरह से टूट गया है। आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए विजय कुमार ने दुकान में लाखों रुपये की सामग्री भरी थी। आशंका जताई जा रही है कि आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी होगी। 

error: Content is protected !!