हक की लड़ाई: सड़क सुधारीकरण के लिए खैनुरी गांव के ग्रामीणाें का क्रमिक अनशन–

by | Oct 27, 2023 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

जिला​धिकारी से मिले जनप्रतिनि​धि, गांव के महिलाओं, पुरुष ने किया अनशन–

गोपेश्वर: विकासखंड दशोली के अंतर्गत चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।

खैनुरी बस स्टैंड में क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है। जिसमें कहा है कि कि पीएमजीएसवाई के अधीन यह सडक़ चार साल से जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। गड्ढों में तब्दील पर लोग जोखिम उठाकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। वे इस मामले में केंद्र से लेकर राज्य सरकार और जिलाधिकारी को कई बार ज्ञापन भेज चुके हैं। लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे विवश होकर उन्होंने आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।

कहा कि आंदोलन के प्रथम चरण में क्रमिक अनशन किया जा रहा है, जल्दी उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल और चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। दूसरे दिन क्रमिक अनशन करने वालों में विजय सिंह नेगी, सोबन सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, खीम सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह पंवार, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, उपप्रधान हरीश चंद्र, चंद्रकला देवी, गोविंद सिंह नेगी, रघुवीर सिंह रावत, दुलप सिंह पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने आज जिला​धिकारी कार्यालय जाकर उन्हें आंदोलन का अल्टीमेटम दिया। कहा कि यदि शीघ्र सड़क सुधारीकरण नहीं हुआ तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!