चमोली: साबरीसैंण के जंगलों में भड़की आग, बछेर तक पहुंची–

by | Oct 27, 2023 | चमोली, समस्या | 0 comments

वन विभाग के कर्मचारी भी नहीं बुझा पाए आग हुई बेकाबू, चीड़ के जंगल में तेजी से फैल रही आग–

गोपेश्वर: केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के जंगलों में शुक्रवार को आग भड़क गई। सैकोटसाबरीसैंण के जंगलों से होते हुए आग बछेर के जंगलों तक पहुंच गई है। आग ने तेजी से फैलते हुए जंगल के बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं। लेकिन चीड़ का जंगल होने के चलते आग तेजी से फैल रही है।

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सैकोट गांव के ऊपर जंगल में अचानक आग लग गई। यह पूरा जंगल चीड़ के पेड़ों से भरा है, जिससे यहां भारी मात्रा में पिरुल फैला हुआ है, पिरुल पर तेजी फैलते हुए आग ऊर बछेर के पास पहुंच चुकी है। इन दिनों बारिश नहीं होने से जंगल में सूखी घास भी पर्याप्त मात्रा में है, जिससे आग और भी तेजी से फैल रही है। देर शाम तक वन विभाग के कर्मचारी आग को काबू करने में जुटे हुए थे। लेकिन आग काबू नहीं हो पाई।

error: Content is protected !!