पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया घायल शिक्षक, कार चालक मौके से हुआ फरार–
गोपेश्वर: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को चमोली और बाजपुर के बीच कार और बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे चमोली-बाजपुर के बीच बदरीनाथ हाईवे पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को पीएचसी चमोली में भर्ती किया है। घायल व्यक्ति का नाम विजय कंडेरी है और वह निजमुला घाटी के जीआईसी गौणा में योग के अध्यापक हैं।