ग्रामीणों ने कहा, जब तक सड़क सुधारीकरण शुरू नहीं होगा आंदोलन रहेगा जारी, एसडीएम ने कहा शासन स्तर का है मामला–
चमोली:सड़क सुधारीकरण की मांग पर बुधवार को खैनुरी गांव के ग्रामीणों ने शासन और जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क का सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। बुधवार को 14वें दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहा।
चमोली-खैनुरी नौ किलोमीटर मोटर मार्ग है। पीएमजीएसवाई इस सड़क पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है, लेकिन सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि ग्रामीण जीप में जाने से भी डरते हैं। सड़क पैदल जाने लायक भी नहीं है। बुधवार को ग्रामीणों ने गांव से दो किलोमीटर तक जुलूस प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान रेखा देवी ने कहा कि प्रशासन की ओर से सड़क सुधारीकरण में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। सड़क निर्माण के बाद से ही बदहाल स्थिति में है। कई जगहों पर भूधंसाव से सड़कउबड़खाबड़ बनीं हुई है।

इस मौके पर रघुवीर सिंह रावत, संदीप सिंह फरस्वाण, गोविंद सिंह, पान सिंह, अनिल, वीरेंद्र, खीम सिंह, भागीरथी देवी, अंशु, अभिषेक, जय प्रकाश, रेखा, सरस्वती, सुशीला, दीपा, आरती, सुलोचना, पवित्रा देवी, विजय सिंह आदि मौजूद रहे। पूछे जाने पर एसडीएम डॉ. दीपक सैनी ने कहा कि सड़क के लिए शासन स्तर से बजट स्वीकृत होने के बाद ही सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा। शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अधिकारी लगातार ग्रामीणों के साथ वार्ता कर रहे हैं।