चमोली:उत्तराखंंड की हॉकी टीम में खेलेंगे चमोली के ये ​शिक्षक–

by | Nov 14, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

पिछले साल भी भोपाल में हुई प्रतियोगिता में राज्य की टीम के साथ खेले, सेमीफाइनल तक पहुंचे–

पीपलकोटी: चमोली जनपद में पीपलकोटी से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर ​स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय पाखी में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक नलिन सिंह रावत का चयन अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज की हॉकी टीम में हुआ है। 15 से 24 नवंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता में वह उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे। पिछले साल भी वह प्रदेश की टीम से खेले थे, तब भोपाल में हुई प्रतियोगिता में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। ​शिक्षक नलिन सिंह रावत के चयन पर जनपद के ​शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त की है।

error: Content is protected !!