चमोली से गौचर की ओर जा रहा था बोलेरो वाहन, घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया भर्ती–
गौचर: शनिवार दोपहर को चमोली से गौचर आ रही बुलैरोगाड़ीबंदरखंड गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गयी । वाहन में चालक सहित छह लोग सवार थे । घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह गुसांई मय फोर्स मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया । चौकी प्रभारी नें बताया कि वाहन सवारों को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद सभी को परिजनों के साथ भेज दिया गया है।
नाम व पता घायल
1- सूरज पुत्र गोविंदराम निवासी पनाई गोचर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली (वाहन चालक) उम्र 23
2- मोहित चौहान पुत्र दिनेश सिंह चौहान निवासी चटवा पीपल झिरकोटी थाना कर्णप्रयाग चमोली उम्र 17
3- जसदेही देवी पत्नी मंगल सिंह चौहान निवासी उपरोक्त उम्र 65
4- वीरेंद्र सिंह चौधरी पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह चौधरी निवासी किरसाल नौटी थाना करणप्रयाग उम्र 65
5- अमन पुत्र शिशुपालाल निवासी शरण कोर्ट नारायणगढ़ थाना थराली जनपद चमोली उम्र 18
6- हिमांशु पुत्र सोहनलाल निवासी तिलवाड़ा कोटियाल सेन गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र 14