चमोली: राज्य स्तरीय हॉकी में चमोली ने जीता कांस्य पदक–

by | Nov 18, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

अंडर 14 बालक वर्ग में चौदह साल बाद टीम की झोली में आया मेडल, देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई प्रतियोगिता–

गोपेश्वर: चमोली की अंडर 14 बालक वर्ग की हॉकी टीम ने 14 साल बाद कोई मेडल हासिल किया है। ​​शिक्षा विभाग ने टीम को बधाई दी है। राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर 14 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता में चमोली की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया है। चमोली की टीम ने चंपावत को हराकर कांस्य पदक जीता है।

राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता 17 व 18 नवंबर को देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की गई। जिला खेल समन्वयक केसी पंत ने बताया कि चमोली की टीम ने पौड़ी को हराकर सेमीफाइन में जगह बनाई। जहां वह देहरादून से हरा गई। तृतीय स्थान के लिए चमोली की भिडंत चंपावत से हुई। जिसमें अंकुश खत्री ने गोल कर टीम को 1-0 से जीत दिला दी। चमोली की टीम को अंडर 14 बालक वर्ग में 2009 के बाद कोई मेडल मिला है।

जिला खेल समन्वयक ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के प्रयासों से खिलाड़ियों को किट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई, जिसके चलते टीम मेडल जीतने में सफल रही है। टीम के साथ कोच शैलेंद्र पंवार, महेंद्र आर्य व मयंक रावत मौजूद रहे। ​शिक्षा विभाग ने टीम को बधाई दी है। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने ​​खिलाड़ियों की प्रशंसा कर उन्हें जलपान कराया।

error: Content is protected !!