मायूसी: भारत की खराब बल्लेबाजी से प्रशंसक हुए निराश, बीच में ही मैच देखना छोड़ा–

by | Nov 19, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

फाइनल मैच के उत्साह में कई सार्वजनिक जगहों पर लगी थी स्क्रीन, गोपेश्वर में रामलीला मंच पर लगी स्क्रीन पर दिखाया मैच–

चमोली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए लोगों में जो उत्साह था, वह तब गायब हो गया, जब भारत के एक के बाद एक ​खिलाड़ी आउट होने लगे। फाइनल में भारत की खराब बल्लेबाजी से प्रशंसकों में मायूसी देखने को मिली। गोपेश्वर में रामलीला मंच पर लगी स्क्रीन पर ही क्रिकेट मैच का प्रसारण किया गया। यहां लोगों की काफी भीड़ मैच देखने के लिए जुटी रही, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरने से नाराज क्रिकेट के दिवानों ने बीच में ही मैच देखना छोड़ दिया।

क्रिकेट मैच के कारण लोग सुबह से ही अपना काम-धंधा निपटाकर मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। मैच के कारण कई लोग शादी-समारोह में भी शामिल नही हुए। उसके बाद लोग टीवी और फोन पर क्रिकेट का सीधा प्रसारण देखने लगे। 12 ओवरों में ही शुभम गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस के आउट होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी फैल गई। और लोग भारतीय टीम को कोसने लगे। हार्दिक और ​शिवांस ने कहा कि भारत के तीन विकेट गिरने के बाद उन्होंने बीच में ही मैच देखना छोड़ दिया था। सोचा भी नहीं था फाइनल मुकाबला इतना निराशाजनक रहेगा।

error: Content is protected !!