चमोली:खैनुरी के ग्रामीणों का धरना 25वें दिन भी रहा जारी–

by | Nov 19, 2023 | आंदोलन, चमोली, सड़क | 0 comments

अपर चमोली-खैेनुरी सड़क के सुधारीकरण के बाद ही आंदोलन स्थगित करने पर अड़े–

चमोली:खैनुरी गांव के ग्रामीण अपर चमोली-खैनुरी सड़क के सुधारीकरण कार्य को शुरू कराने पर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने मांग पूरी होने पर ही आंदोलन स्थगित करने का एलान किया है। रविवार को सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी के ग्रामीणों का धरना 25वें दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अपर चमोली-खैनुरी सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर दशोली विकासखंड के खैनुरी के ग्रामीण अक्तूबर माह से धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चार साल से वे इस सड़क की मरम्मत को लेकर शासन-प्रशासन को ज्ञापन देते आए हैं। लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। गड्ढों में तब्दील हुई सड़क पर लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा है। धरना देने वालों में गोविंद सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, करण सिंह पंवार, अनिल सिंह रावत, पान सिंह, जयवीर सिंह, वीरेंद्र खत्री, सुरेंद्र सिंह व हिमांशु रावत रहे। ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क पर जान जो​खिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू होने के बाद ही आंदोलन स्थगित किया जाएगा।

error: Content is protected !!