मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पोस्ट ऑफिस से शुरू हुआ जुलूस प्रदर्शन–
गोपेश्वर: जनपद की भोजन माताओं ने मंगलवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। पोस्ट ऑफिस से शुरू हुआ जुलूस प्रदर्शन सीईओ कार्यालय तक गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
भोजन माता कामगार यूनियन की ओर से गोपेश्वर पोस्ट ऑफिस से सीईओ कार्यालय तक रैली निकाली गई। जिसमें सभी विकासखंडों से आई भोजन माताओं ने प्रतिभाग किया। सीईओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए यूनियन की जिलाध्यक्ष उर्मिला नेगी ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित करने और तब तक प्रति माह 24000 प्रति माह मानदेय देने, वर्षभर प्रतिमाह वेतन देने व वर्दी और बोनस का भुगतान समय पर करने की मांग उठाई। कहा गया कि छात्र संख्या कम होने पर बंद हो रहे विद्यालयों से भोजन माताओं को हटाया न जाए, शिक्षकों की भांति उन्हें भी दूसरे विद्यालयों में अटैच किया जाए।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री के भोजन माताओं का मानदेय पांच हजार बढ़ाने की घोषणा को अविलंब लागू किया जाए। साथ ही जून माह का मानदेय देने और सेवानिवृत्त होने पर दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाए। इस अवसर पर जिला सचिव सुमन देवी, ज्योति गौड, विजय डंगवाल, राजेश्वरी, उषा, अनीता सती, कमला देवी, सुमंगला देवी, उषा रौतेला, सीटू के जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, सैन सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।