पीपलकोटी:दौड़ में रोहित, आदित्य, दीपशिखा व टैनी रही प्रथम–

by | Nov 26, 2023 | खेल, चमोली | 0 comments

युवा कल्याण विभाग की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ रंगारंग आगाज, सैमलडाला मैदान में बढ़ी रौनक–

पीपलकोटी: रविवार से पीपलकोटी के सैमलडाला मैदान में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग की ओर से दशोली विकासखंड की खेल प्रतियोगिता में विकासखंड के खिलाड़ीबड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं।

रविवार को शुरू हुई प्रतियोगिता के अंडर 19 बालक वर्ग में कबड्डी में बैरांगना प्रथम व छिनका द्वितीय रहा। इसी वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में बैरांगना के रोहित, गडोरा के रोहित बिष्ट व मैठाणा के मयंक, 200 मीटर दौड़ में गडोरा के आदित्य, बैरांगना के ऋषभ व अंकुश, 400 मीटर में गडोरा के अभय नेगी व सौरभ, मैठाणा के पवन, 800 मीटर में बैरांगना के चंदन नेगी, मैठाणा के पवन, गडोरा के आदित्य क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में बैरांगना की नेहा, लक्ष्मी व योगिता, 400 मीटर में बैरांगना की नेहा व दीक्षा, गडोरा की अक्षिता, 800 मीटर में बैरांगना की ईशा, गडोरा की अनुष्का व दीपिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। बालकों की वॉलीबाल में पीपलकोटी प्रथम व छिनका द्वितीय रहा।

अंडर 17 आयु वर्ग के बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में छिनका की दीपशिखा, बैरांगना की राधिका व मैठाणा की ईशु, 200 मीटर में छिनका की सलोनी, गडोरा की दीपिका, व छिनका की लक्ष्मी, 1500 मीटर में छिनका की टैनी, बैरांगना की निशा व अनीता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। अंडर अंडर 17 के बालक वर्ग के वॉलीबाल में नौरखपीपलकोटी प्रथम व बैरांगना द्वितीय रहा। अंडर 17 आयु के बालकों की 200 मीटर दौड़ में बैरांगना के तनिष व अमन, मैठाणा के अभय, 400 मीटर में बैरांगना के अमन व आदित्य, मैठाणा के प्रियांशु, 800 मीटर में बैरांगना के आयुष व तनिष, छिनका के आयुष, 1500 मीटर में बैरांगना के रितुल व अमन, गडोरा के प्रकाश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

प्रतियोगिता के उद्घाटन में मुख्य अतिथि बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभु प्रसाद सती, खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, गजेंद्र राणा, अतुल शाह, सांसद प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हटवाल, हरीश पुरोहित, दीपक पंत, राजेंद्र हटवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आदर्श पंत के सा​थ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!