वाहन दुर्घटना की सूचना पर दौड़े ग्रामीण, घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, चालक को बेस अस्पताल किया रेफर-
चमोली:पीपलकोटी के सल्ला-रैतोली सड़क पर पीपलकोटी से कम्यार गांव जा एक मैक्स वाहन कम्यार गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एक सवार की मौत हो गई है, जबकि चालक को गंभीर चोटें आई हैं। उसे बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया है। रविवार को देर शाम करीब सात बजे कम्यार गांव के पास एक मैक्स वाहन को चालक भगत सिंह बेक कर रहा था, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
जिसमें सवार कम्यार गांव के 39 वर्षीय संदीप सिंह रावत पुत्र धन सिंह की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार चालक भगत सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। सवार अंकित व सोनू को भी चोटें आयी हैं। दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को खाई से निकालकर विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय सैमलडाला, पीपलकोटीपहुंचाया।