मामला बढ़ता देख दो छात्र नेताओं को अपने वाहन में थाने ले गई पुलिस–

by | Aug 23, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। विभिन्न सेमेस्टरों में फीस माफ करने की मांग पर सोमवार को गोपेश्वर महाविद्यालय परिसर में एनएसयूआई के छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महाविद्यालय में सांकेतिक तालाबंदी कर दी। मामले को बढ़ते देख पुलिस प्रशासन की ओर से दो छात्र नेताओं को पकड़कर थाने लाया गया, जहां से आधे घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया। एनएसयूआई के छात्र पिछले दो सप्ताह से बीए प्रथम वर्ष के ‌‌द्वितीय, चतुर्थ व छठवें सेमेस्टर और एमए के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की फीस माफ करने की मांग उठाते आ रहे हैं। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रावास का संचालन तो शुरू कर दिया गया, लेकिन फीस माफी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को सुबह 11 बजे महाविद्यालय परिसर में विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के बाद महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर सांकेतिक तालाबंदी की। महाविद्यालय परिसर में पुलिस टीम भी मौजूद थी। महाविद्यालय में हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस टीम विवि प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण और एनएसयूआई के जिला संयोजक सुमित असवाल को अपने साथ थाने ले गई। अन्य छात्रों ने फीस माफी के संबंध में महाविद्यालय प्रशासन से वार्ता की। हालांकि बाद में पुलिस ने छात्र नेताओं को छोड़ दिया था। प्रदर्शन करने वालों में संदीप खनेड़ा, राजेंद्र, सुमित, रोहित, सचिन, शिवम, आदित्य, अमन, शिवांश, आसुतोष, रोहित, प्रिया, संध्या, वंशिका, पार्थ आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!