चमोली पुलिस की सर्विलांस सेल ने विभिन्न माध्यमों से की महिला की ढूंढखोज, परिजनों को सौंपी–
गोपेश्वर: चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र से चार महीने से लापता महिला को पुलिस ने त्यूणी से बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
नंदानगर थाने में 18 अगस्त को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी पत्नी बिना बताए कहीं चली गई है। एसपी रेखा यादव ने महिला की तलाश के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सर्विलांस सेल, सीसीटीवी फुटेज की सहायता से महिला की लोकेशन का पता लगाते हुए उसे मंगलवार को देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र (हिमाचल प्रदेश के बार्डर) से बरामद कर लिया। बुधवार को महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला की तलाश करने वालों में उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षी नरेश सिंह, सर्विलांस सेल के आरक्षी राजेंद्र सिंह रावत शामिल रहे।


