चमोली: कार्यालय कक्ष के समीप स्टोर में फांसी पर लटका मिला कर्मचारी–

by | Dec 7, 2023 | चमोली, सुसाइट | 0 comments

बुधवार को कमरे पर न पहुंचने से ढूंढखोज कर रहे थे परिजन, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा–

नंदप्रयाग:नंदप्रयाग के झूलाबगड़ में ​स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय के समीप बूसा स्टोर में पशुपालन के कर्मचारी का शव बरामद हुआ है। बुधवार को कर्मचारी के घर न पहुंचने के बाद से परिजन उनकी ढूंढखोज कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया है। नंदानगर के बूरा गांव निवासी सबर सिंह पुत्र बखतावर सिंह, उम्र 57 वर्ष नंदप्रयाग में पशुपालन विभाग में तैनात थे।

बृहस्पतिवार को विभाग के ही एक कर्मचारी ने सबर सिंह को विभाग के बूसा स्टोर में रस्सी के सहारे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना अ​धिकारियों व पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पूनम खत्री मय फोर्स मौके पर पहुंची।

उन्होंने शव को नीचे उतार कर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चौकी प्रभारी पूनम खत्री ने बताया कि उन्हें दोपहर में करीब पौने एक बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

error: Content is protected !!