अपने पति और बच्चे के साथ मायके जा रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, जख्मी किया–

by | Dec 10, 2023 | उत्तरकाशी, वन्यजीव | 0 comments

गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, ग्राम प्रधान ने की प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग–उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के धरासू क्षेत्र में अपने पति व बच्चों के साथ मायके जा रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इससे पूर्व में भी गुलदार को अपने एक बच्चे के साथ देखा गया था और उसने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था। स्थानीय ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

चिन्यालीसौड प्रखंड के खालसी गांव में अपने पति ​शिशपाल सिंह चौहा के साथ मायके जा रही महिला पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। क्षेत्र की गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि छह माह पूर्व समीप के गांव में आंगनबाड़ीकार्यकत्री को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। जिससे ग्रामीणों को गुलदार का डर सता रहा है।

महिला के पांवों पर गुलदार के नाखूनों के निशान-

ग्राम पंचायत के प्रधान ने वन क्षेत्रा​धिकारी के साथ ही आला अ​धिकारियों को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अब आम रास्तों से जाने में भी डर रहे हैं। लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं। महिलाएं खेतों में हरी घास लेने के लिए भी जाने से डर रही हैं। उन्होंने शीघ्र मामले का संज्ञान लेते हुए पिंजरा लगाने की मांग की है।

error: Content is protected !!