चमोली: घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत–

by | Dec 11, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची, शव को खाई से निकाला, महिला चारापत्ती लेने गई थी जंगल–

जोशीमठ: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के जंगल में घास लेने गई महिला पैर फिसलने से खाई में गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला।

सलूड़ निवासी पूजा देवी पत्नी कुलदीप लाल, उम्र 35 साल, चारा पत्ती लेने के लिए जंगल गई थी। घास निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय निवासी देवी लाल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घटना से गांव में मातम परसरा है। जोशीमठ थाना प्रभारी राकेश भट्ट ने बताया कि पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!